रियलमी ने अपनी नार्जो सीरीज के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Realme Narzo N53 का नया वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी नार्जो एन53 को लॉन्च के समय 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इस Realme के इस हैंडसेट को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी के इस सस्ते फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गे हैं। जानिए रियलमी के इस फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में सबकुछ…
रियलमी नार्ज़ो एन53 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत हैंडसेट को 1000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। ग्राहक कूपन के साथ 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। यानी नार्ज़ो एन53 के इस नए 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रियलमी नार्ज़ो एन53 के इस लेटेस्ट वेरियंट की बिक्री कल यानी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। हैंडसेट को ऐमजॉन व रियलमी के स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक कलर में आता है।
रियलमी नार्जो एन53 स्मार्टफोन के नए वेरियंट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम ऑप्शन में भी लिया जा सकता है। स्टोरेज के लिए हैंडसेट में 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Realme Narzo N53 में 6.74 इंच LCD HD+ (1600 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 560 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह फोन Mini-Capsule फीचर के साथ आता है। डिवाइस में UniSoc T612 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है। रियलमी के इस फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI T Edition के साथ लॉन्च किया गया है।
नार्जो एन53 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। फोन का वज़न 182 ग्राम और डाइमेंशन 167.3 × 76.7 × 7.99mm है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।