दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी लगातार अच्छी हो रही है। एक और वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरी झंडी दिखायेंगे। ये इस रूट पर दूसरी ट्रेन है। वाराणसी से इस वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से प्रयागराज, कानपुर और नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। ट्रेन सुबह 6 बजे वाराणसी से शुरू होगी। ये सुबह 7:34 बजे प्रयागराज, 9:30 बजे कानपुर सेंट्रल और अंत में दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे चलेगी। ये शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज और रात 11:05 बजे वाराणसी में पहुंचेगी। प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:15 बजे वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर इस विशेष ट्रेन को आधिकारिक तौर पर रवाना करेंगे। ट्रेन निर्धारित समय के अनुसार नई दिल्ली पहुंचने से पहले प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ से होकर गुजरेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्देश्य शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करना है, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सके। यह आधुनिक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन बेहतर डिजाइन, इंटीरियर और गति के मापदंडों पर भारतीय रेलवे को एडवांस्ड बनाती है। ये ट्रेन यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करती है।
पीएम मोदी ने शनिवार को काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का नमो घाट पर शुभारंभ भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकारें बहुत आईं, योजनाएं बहुत बनीं, बातें भी बड़ी-बड़ी हुईं, मगर सोचने वाली बात यह है कि सरकार जो योजना बनाती है, जिनके लिए बनाती है और जिस लक्ष्य के लिए बनाती है, क्या वह बिना परेशानी के सही समय पर लाभार्थियों तक पहुंचीं?
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ परिवारों को पक्के घर दिए गए। अब गरीब कहता है कि जिस दिन उसके घर में गैस सिलेंडर चूल्हा आया, उनके लिए अमीर-गरीब के बीच का अंतर खत्म हो गया।