छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के दौरे पर हैं। वह इन राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इस दौरान वह जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। मंगलवार शाम वह तेलंगाना में बीसी आत्म गौरव सभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी दिन की शुरुआत छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर से होगी। सुबह 11 बजे पीएम यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1:15 बजे मध्यप्रदेश और शाम में लगभग साढ़े पांच बजे हैदराबाद में होंगे। पिछले महीने मोदी ने एक और तीन अक्टूबर को माहाबुबनगर और निजाबाद में रैलियां की थी।
पीएम मोदी से पहले अमित शाह ने तेलंगाना में रैली की थी। एक हफ्ते पहले उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनती है तो वह पिछड़े वर्ग ( बैकवर्ड क्लास) के नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे। इसके बाद ही पीएम मोदी के लिए बीसी जनसभा के आयोजन का भी ऐलान हुआ था।
एमपी के लक्ष्मण ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए था, ‘बीजेपी सात नवंबर को हैदराबाद में पीएम मोदी को अदर बैकवर्ड क्लास (ओबीसी) में भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया कहने के लिए एक जनसभा का आयोजन करेगी। उन्होंने वादा किया है कि अगर वह जीते तो वह इसी वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाएंगे।’तेलंगाना में चुनावों का परिणाम तीन दिसंबर को आने वाला है।