हमास के हमले के बाद इजरायल के लोग अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हट रहे। चार लाख युवा जंग के मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन इन सभी घटनाक्रमों के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की खबरें वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि पीएम का बेटा अमेरिका में है और बीच पर तफरीह कर रहा है। हालांकि इस खबर की किसी भी स्तर से पुष्टि नहीं हो सकी है कि याइर वाकई अमेरिका के बीच पर था।
पेशे से पॉडकास्टर याइर नेतन्याहू की तीसरी पत्नी सारा का बेटा है। अपने पिता को हमेशा डिफेंड करने वाला याइर अपने इस्लाम विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट से विवादों में रहा है। 2018 में उसके फेसबुक अकाउंट को 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया था। उसने पोस्ट किया था कि सभी मुस्लिमों के चले जाने तक इजरायल में शांति नहीं होगी। उसने लिखा था कि यहां तब तक शांति नहीं होगी जब तक सारे यहूदी इजरायल की धरती नहीं छोड़ देते। याइर ने अन्य पोस्ट में लिखा कि उन दानवों के साथ कभी शांति नहीं होगी जो 1964 से खुद को फिलिस्तीनी कहते आए हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्ट्स के मुताबिक याइर इस साल की शुरुआत में फ्लोरिडा चला गया था। कुछ अरसा पहले समुद्र तट पर 32 वर्षीय व्यक्ति की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें कई लोग दावा कर रहे हैं कि वह मियामी में तफरीह कर रहा है। जबकि उसके देशवासी हमास के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए घर लौट रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि किसी मीडिया ने नहीं की है।
अलबत्ता इजरायल के लोग इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से गुस्मे में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के एक शख्स का कहना था कि याइर मियामी बीच पर अपने जीवन का आनंद ले रहा है, जबकि वो अग्रिम पंक्ति में तैनात है। यह हम ही हैं जो अपने परिवारों और देश की रक्षा के लिए अपना काम, अपने परिवार, अपने बच्चों को छोड़ रहे हैं, ना कि वो लोग जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद से इजरायल के 14 सौ लोग हमास के लड़ाकों के हाथों से मारे जा चुके हैं। जवाबी कार्रवाई में गाजा में पांच हजार मौत हो चुकी हैं।