महाराष्ट्र में मुंबरा में एक मस्जिद में भीषण आग लग गई है। ये आग उस समय लगी जब जुमे की नमाज के लिए नमाजी इकट्ठा हुए थे। आग का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन राहत की बात ये है कि इस घटना कोई भी घायल नहीं हुआ और समय रहते सभी बाहर निकाल लिए गए। इसके बाद 15 मिनट के अंदर में आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक एसी जलकर राख हो गया है। ये आग मस्जिद के पहले फ्लोर पर लगी थी और सभी नमाजी ग्राउंड फ्लोर पर इकट्ठा हुए थे। जिस समय आग लगी, एक अफरा-तफरी का माहौल जरूर बना, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र में इस तरह के अग्निकांड देखने को मिले हों।
कभी अस्पताल में आग लगने से लेकर किसी बिल्डिंग में आग लगने तक, कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिस वजह से सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। बड़ी बात ये है कि इन घटनाओं में लोगों की जान भी जा चुकी है, इस वजह से चिंता ज्यादा रहती है। कुछ दिन पहले ही मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई थी और 46 घायल हुए थे। बीएमसी के मुताबिक, गोरोगांव में शुक्रवार सुबह G+5 बिल्डिंग के लेवल 2 में भीषण आग लग गई थी।