प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे पर हैं। इस दौरान वह जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी ग्वालियर से ही इंदौर के मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क, आईआईटी इंदौर में छात्रावास, पीओडी व अन्य भवनों के साथ ही प्रदेश के नौ शहरों में 50 बिस्तर संख्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लाक निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी यहां अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत निर्मित घरों का गृह प्रवेश कराएंगे।
पीएम मोदी दोपहर 3 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से मेला ग्राउंड पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी ग्वालियर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्र और राज्य के कई मंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां ग्वालियर आ चुकी हैं। इस दौरान शहर में करीब पांच हजार जवान तैनात रहेंगे। इसके बाद वे 5.25 बजे ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे। पीएम मोदी में करीब 19 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया जाएगा। वह लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से पीएमएवाई-शहरी के तहत निर्मित घरों का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा।
इनपुट-एजेंसी