Google Pixel 8, Pixel 8 Pro Specifications: गूगल अपनी पिक्सल सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro के बारे में पहले ही लीक और टीजर के जरिए डिटेल्ड जानकारी सामने आ चुकी है। अब एक बार फिर गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel Smartphones) के बारे में लीक में जानकारी सामने आई है। बता दें कि गूगल के इन स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। आपको बताते हैं इन फोन के बारे में सामने आई हर डिटेल के बारे में…
जाने-माने टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने X (Twitter) पर पिक्सल 8 सीरीज के नए फोन्स से जुड़ी जानकारी पोस्ट की है। इवान मे पिक्सल 7 और पिक्सल 8 सीरीज के फोन्स की कंपैरिजन टेबल की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर से अपकमिंग पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन के फीचर्स का पता चलता है।
टिप्स्टर के मुताबिक, पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच सुपर Actual डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। जबकि पिक्सल 8 को 6.2 इंच Actual डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में भी 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पिक्सल 8 में 50MP वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस अल्ट्रावाइड लेंस मिलेंगे। वहीं पिक्सल 8 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जो 50MP वाइड, 48MP अपग्रेडेड ऑटोफोकस और 48MP टेलिफोटो लेंस (ऑप्टिकल ज़ूम) के साथ आएगा।
आने वाले Pixel 8 Pro फोन में Photo Unblur, Magic Eraser, Best Take और Macro Focus के अलावा 30x Super Res Zoom और Pro Controls जैसे अतिरिक्त कैमरा फीचर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं Pixel 8 में भी 8x Super Res Zoom तक फीचर मिलेगा।
इसके अलावा अपकमिंग पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो में फास्ट चार्जिंग, फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक व IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Pixel 8 Pro में एक अतिरिक्त फीचर- थर्मोमीटर (Thermometer) भी मिलेगा। इन दोनों हैंडसेट में Tensor G3 चिपसेट दिया जाएगा।