Apple iPhone 15 Launch Live Streaming: साल के सबसे बड़े ऐप्पल इवेंट के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 2023 में आयोजित होने वाला ‘Wonderlust’ इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात (12 सितंबर 2023) बजे शुरू होगा। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित ऐप्पल पार्क (Apple Park) में टेक दिग्गज नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone 15 Series के अलावा वॉच 9 सीरीज और 2nd Gen वॉच अल्ट्रा (Watch Ultra) से पर्दा उठाएगी। अगर आप टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और ऐप्पल के फैंस हैं और ऐप्पल इवेंट (Apple Event) को घर बैठे लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं क्या है तरीका…
हर बार की तरह ऐप्पल इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube और दूसरे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे X (Twitter) पर भी लाइव देखा जा सकेगा।
भारतीय समयानुसार ऐप्पल इवेंट में कीनोट की शुरुआत रात ठीक 10.30 बजे होगी।
आप चाहें तो हमारे लाइव ब्लॉग के जरिए भी ऐप्पल इवेंट में होने वाली हर बड़ी अपडेट की जानकारी ले सकते हैं।
आईफोन 15 सीरीज में पिछले साल (2022) की तरह ही चार मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। बेस लाइनअप में iPhone 15 और iPhone 15 Plus जबकि हाई-ऐंड सीरीज में कंपनी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से पर्दा उठाएगी।
इस बार इवेंट में सबकी नज़र आईफोन 15 प्रो मैक्स पर रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि पेरिस्कोप ज़ूम लेंस वाला यह ऐप्पल का पहला स्मार्टफोन होगा। इसी तरह इस डिवाइस में टाइटेनियम मिड-फ्रेम, LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली नई OLED स्क्रीन, पतले बेज़ल और यूएसबी 3.2 के साथ बड़ी टाइप-सी पोर्ट के साथ बड़ी बैटरी मिलने की भी खबरें हैं।
ऐप्पल इवेंट में नए आईफोन के अलावा Watch Series 9 से भी पर्दा उठ सकता है। ऐप्पल वॉच सीरीज 9 में नई S9 चिप दी जा सकती है। इवेंट में सेकेंड जेनरेशन Watch Ultra को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।