Justin Trudeau in India: जी20 समिट में शामिल होने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विमान खराब हो गया है। इसकी वजह से वह अब भी भारत में रुके हुए हैं। उन्हें रविवार को ही कनाडा के लिए रवाना होना था लेकिन विमान में आई खराबी के कारण उन्हें रुकना पड़ा। भारत से उन्हें वापस ले जाने के लिए कनाडा से एक स्पेशल विमान मंगाया गया है। जानकारी के मुताबिक इस विमान से अपने स्टाफ के साथ ट्रूडो मंगलवार को रवाना हो जाएंगे।
जस्टिन ट्रूडो को वापस ले जाने के लिए कनाडा की सेना ने एक विमान भेजा है। माना जा रहा है कि इस विमान से ही वह कनाडा के लिए रवाना होंगे। विमान के साथ एक टेक्नीशियन भी आ रहा है जो ट्रूडो के विमान को ठीक करेगा। बताया जा रहा है कि अगर टेक्नीशियन विमान को ठीक नहीं कर पाया तो ट्रूडो उसी विमान से रवाना होंगे जो उन्हें लेने आ रहा है।
ट्रूडो के प्रेस सेक्रेटरी मोहम्मद हुसैन ने कहा कि जाने के समय में बदलाव की भी गुंजाइश है। जानकारी के मुताबिक ट्रूडो को वापस ले जाने के लिए एक सीसी-150 पोलारिस विमान सीएफबी ट्रेंटन बेस से रविवार को रवाना हुआ। वहीं सीसी-144 चैलेंजर विमान भी आ रहा है। फिलहाल यह दोनों ही विमान लंदन में बताए जा रहे हैं।
जस्टिन ट्रूडो को लेने का रहा विमान सीसी-150 पोलारिस 1990 के दशक का बताया जा रहा है। इस विमान का इस्तेमाल वीवीआईपी को ले जाने के लिए किया जाता है। कनाडा में प्रधानमंत्री से लेकर गवर्नर जनरल और अन्य हाई-रैंक वाले अधिकारी इस विमान का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह विमान काफी पुराने हैं। इनमें वह सुविधाएं मौजूद नहीं हैं जो वर्तमान समय में अन्य देशों का राष्ट्राध्यक्षों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें वाईफाई तक की सुविधा मौजूद नहीं है। यह विमान ना सिर्फ पुरानी तकनीक पर बना है बल्कि इसे लंबी यात्रा के दौरान फ्यूल के लिए बार-बार रुकना भी पड़ता है।