केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को झटका और हलाल मीट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हलाल मांस खाना छोड़ देना चाहिए और सिर्फ झटका मीट खाना चाहिए। बीजेपी नेता ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय में समर्थकों से कहा कि वे इस बात की प्रतिज्ञा लें कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं करेंगे। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर INDI गठबंधन में किसी में हिम्मत है तो एक व्यक्ति वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े। यह सब बहाना है। अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें।”
मुस्लिमों पर तीखे बयान के लिए जाने जाने वाले गिरिराज ने उनकी तारीफ की है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं उन सभी मुस्लिमों की तारीफ करता हूं, जिन्होंने तय किया हुआ है कि वे सिर्फ हलाल मांस ही खाएंगे। उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं को भी अपनी धार्मिक परंपराओं के प्रति इसी तरह की प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। मुस्लिम समुदाय में झटके का मांस खाना प्रतिबंधित है। इस वजह से वे सिर्फ हलाल मीट का सेवन ही करते हैं।
गिरिराज सिंह ने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में लोगों को सनातन धर्म की याद दिलाते हुए वहां के लोगों से और खासकर हिंदू युवा वर्ग के लोगों से अपील की कि सनातन में बलि की परंपरा होती है। उन्होंने कहा कि बलि एक ही झटके में दी जाती है। इस वजह से वो जब भी मीट खाएं। हमारी पहचान शिखा और तिलक है। हिंदू युवा भी तिलक लगाएं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं मुसलमानों का सम्मान करता हूं कि वे अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्ध हैं। यह हिंदुओं को भी समझना पड़ेगा। सनातन धर्म में बली प्रथा है और बली प्रथा में झटका है।मैं यहां झटका मांस की दुकान खुलवाऊंगा।” उन्होंने आगे कहा, “बलि प्रथा अनादिकाल से है। श्यामा मंदिर में धार्मिक ट्रस्ट की ओर से बलि प्रथा बंद करने को कहा गया। मैं उनसे पूछता हूं कि क्या वे बकरीद बंद करा सकते हैं? अगर बकरीद उनका धर्म है तो बलि प्रथा हमारा धर्म है। मुसलमानों को मैं सम्मान करता हूं, उनमें अपने धर्म के प्रति इतनी आस्था है कि वे हलाल छोड़कर और कोई मांस नहीं खा सकते। इसलिए सनातन भाइयों से मेरी प्रार्थना है कि वे भी झटका मांस ही खाएं और अगर न मिले तो न खाएं।”
कुछ हफ्ते पहले, सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर उन खाद्य उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी जिन पर हलाल लेबल लगा हो।