बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी का कहना है कि सांसद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। गौर करने की बात यह है कि दानिश अली पिछले दिनों रमेश बिधुड़ी के संसद में दिए गए आपत्तीजनक बयान के बाद सुर्खियों में आए थे।
दानिश अली ने इसका जवाब देते हुए कहा,”मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूँगा की उन्होंने मुझे बसपा का टिकट दे कर लोक सभा का सदस्य बनने में मदद की। बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा को मज़बूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है।
Bahujan Samaj Party (BSP) suspends its MP Danish Ali for indulging in anti-party activities: BSP pic.twitter.com/BKHHuVbStw
बसपा ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि सांसद दानिश अली ऐसी गतिविधियों में शामिल थे जिन्हें पार्टी विरोधी माना गया और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
पत्र में लिखा है,”आपको (दानिश अली) को कई बार मोखिक तौर पर बताया गया है कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा एवं अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी आदि ना करें। लेकिन इसके बाद भी आप पार्टी के विरुद्ध जाकर काम करते रहे हैं। आपको पार्टी ने अमरोहा से चुनाव जिताकर संसद में भेजा गया लेकिन आपने पार्टी के विरुद्ध जाकर कई फैसले किए हैं इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित किया जाता है।”
सांसद दानिश अली पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहे। वजह थी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी का बयान। बीजेपी सांसद ने कुछ ऐसी बातें दानिश अली को लेकर कह दी थीं जिसके बाद काफी विवाद हुआ, सांसद बिधुड़ी के बयान को सांप्रदायिक बयान कहा गया और मामला काफी आगे बढ़ा। बाद में रमेश बिधुड़ी को दानिश अली से माफी मांगनी पड़ी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने भाजपा सांसद को सदन से बाहर किए जाने की मांग भी की थी।