उत्तराखंड में शुक्रवार को शुरू हो रहे दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के तमाम बड़े उद्योगपति, कारोबार जगत से जुड़ी हस्तियां, विभिन्न देशों के नेता, केंद्रीय मंत्री, कई देशों के राजदूत और अन्य प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इसका आयोजन देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में किया जा रहा है। समिट का उद्देश्य उत्तराखंड को निवेश का नया केंद्र बताना है।
इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इसके आयोजन से दुनिया भर की तमाम बड़ी कंपनियों और उद्योगों के प्रतिनिधियों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए माहौल को देखने और समझने का अवसर मिलेगा। समिट में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होने, रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए निवेश बढ़ाने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।
समिट का थीम ‘शांति से समृद्धि’ है। शुक्रवार को देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट स्थल पर लगी प्रदर्शनी को देखा और प्रतिनिधियों से बात की। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 44,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के समझौता प्रस्ताव पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं…अभी तक 44,000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतारा जा चुका है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।..”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया।