Most Dangerous passwords: डिजिटल वर्ल्ड में आज सबसे जरूरी है एक मजबूत पासवर्ड ताकि आप साइबरक्राइम की घटनाओं से बच सकें। एक मजबूत और यूनीक पासवर्ड के साथ आप ऑनलाइन अपने डेटा को सुरक्षित और सेफ ररख सकते हैं। अगर आपने अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट किया है तो इसका अंदाजा लगाना फ्रॉड्स के लिए मुश्किल होता है। कैपिटल और स्मॉल अक्षर के साथ नंबर्स और स्पेशल सिंबल का इस्तेमाल करके आप एक बढ़िया व मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं।
अगर आप अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए किसी कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कोई भी बिना ज्यादा कोशिश किए आसानी से उसे अनलॉक कर सकता है। साइबरक्रिमिनल्स जुगाड़ और दिमाग लगाकर पासवर्ड क्रैक करके आपके अकाउंट में सेंधमारी कर सकते हैं। और एक बार ऐसा हो गया तो ये क्रिमिनल्स आपके प्राइवेट डेटा को चुरा सकते हैं। आपके अकाउंट्स का इस्तेमाल करके खतरनाक और भ्रामक बातें फैला सकते हैं।
पासवर्ड मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी NordPass ने हाल ही में उन पासवर्ड का जिक्र किया है जिन्हें दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि हैकर्स इस तरह के पासवर्ड को कितने समय में हैक कर सकते हैं। इस लिस्ट में ऐसे 30 पासवर्ड शामिल हैं जो बहुत कॉमन हैं। आपको बताते हैं इन पासवर्ड के बारे में और अगर आपने भी अपने अकाउंट के लिए ऐसा कोई पासवर्ड बना रखा है तो आपको इसे तुरंत बदल लेना चाहिए।
पासवर्ड: 123456
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: admin
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 12345678
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 123456789
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 1234
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 12345
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: Password
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 123
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: Aa123456
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 1234567890
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: UNKNOWN
क्रैक करने में लगने वाला समय: 17 मिनट
पासवर्ड: 1234567
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 123123
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 111111
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: Password
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 12345678910
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: 000000
क्रैक करने में लगने वाला समय: 1 सेकंड से कम
पासवर्ड: admin123:
क्रैक करने में लगने वाला समय: 11 सेकंड से कम
पासवर्ड: *****
क्रैक करने में लगने वाला समय: 11 सेकंड से कम
पासवर्ड: User
क्रैक करने में लगने वाला समय: 11 सेकंड से कम