Acer G Series Google TV Launched: एसर ने भारत में अपनी G-Series के तहत नए गूगल टीवी लॉन्च कर दिए हैं। Acer G Series Google TV के नए मॉडल्स को 32 इंच एचडी और 65 इंच अल्ट्रा एचडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट टीवी में Dolby Atmos साउंड, मोशन एस्टिमेशन, मोशन कॉम्पन्सेशन (MEMC) टेक्नोलॉजी, HDR10 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एसर जी सीरीज के 32 इंच टीवी मॉडल की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 43 इंच स्क्रीन वाले G Series टीवी को 42,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 55 इंच टीवी मॉडल का दाम 62,999 रुपये है।
Acer G Series के इन नए स्मार्ट टीवी में थ्री-डाइमेंशनल साउंड मिलता है जिससे यूजर्स का व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होने का दावा किया गया है। MEMC की मदद से मोशन ब्लर कम होता है और तेजी से बदलते सीन के दौरान स्मूथ और क्लियर मोशन मिलता है।
कंपनी के इन G Series Google TV को HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है जिसके साथ यूजर्स को OTT और ब्रॉडककास्ट चैनल्स से हाई डायनामिक रेंज कॉन्टेन्ट मिलेगा।
एसर के इन स्मार्ट टीवी में हाई फिडेलिटी (High Fidelity) स्पीकर्स दिए गए हैं जिससे 24W का साउंड आउटपुट मिलता है। Acer G Series TV में ARM Cortex A55 CPU दिया गया है। इनमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज मिलती है।