लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने INDIA गठबंधन का चेहरा कौन होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम दल चाहते हैं कि उनके नेता को पीएम फेस बनाया जाए। इस बीच टीएमसी की चीफ औऱ बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। उन्होंने कोलकाता में एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें एक ही चीज चाहिए। हमारी जनता अच्छी रहे। हमारा इंसान अच्छा रहे। हमारी अंतरात्मा अच्छी रहे। बंगाल मस्ट लीड इंडिया।”
#WATCH | Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee says, “We do not want anything. We just want the well-being of our people. We believe in- Bengal must lead India…” pic.twitter.com/K4gcd5roGk