Oppo Reno 11 Series: ओप्पो ने आखिरकार चीन में अपनी नई रेनो 11 सीरीज को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। Oppo Reno 11 Series को 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। नई रेनो सीरीज में कंपनी Reno 11 और Reno 11 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अभी तक कंपनी ने Reno 11 Pro Plus के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है।
ओप्पो की चीन की वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्टिंग लाइव हो गई है और इनकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने सिर्फ डिजाइन का खुलासा किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ओप्पो रेनो 11 सीरीज से जुड़ी और जानकारी कंपनी द्वारा शेयर की जाएगी। बता दें कि हर बार की तरह ही इस बार भी चीन में लॉन्च के बाद जल्द भारत में नए Reno 11 और Reno 11 Pro स्मार्टफोन्स को उपलब्ध कराया जा सकता है।
लिस्टिंग पेज के मुताबिक, ओप्पो रेनो 11 और ओप्पो रेनो 11 प्रो की बेस डिजाइन पिछली ओप्पो रेनो 10 सीरीज फोन्स जैसी ही दिख रही है। हालांकि, कंपनी ने कलर ऑप्शन में बदलाव किया है। ओप्पो रेनो 11 सीरीज को फ्लोराइट ब्लू, मूनस्टोन, टर्कॉइज और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हो चुकी है।
ओप्पो रेनो सीरीज के दूसरे फोन्स की तरह ही Oppo इस बार भी पोर्ट्रेट फोटोग्राफी पर जोर दे रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo Reno 11 Pro में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700 प्राइमरी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया गया है। फोन में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के लिए टेलिफोटो लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल IMX709 सेंसर मिलेगा।
बता दें कि अभी भारत में उपलब्ध प्रीमियम फोन Oppo Reno 10 Pro Plus है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर दिया गया है। फोन में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर मिलता है।रेनो 10 प्रो में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलता है।