Google Pixel 8a Leak: गूगल ने अक्टूबर 2023 में अपनी पिक्सल 8ए (Pixel 8a) सीरीज में नए फोन लॉन्च किए थे। अब खबर है कि Alphabet Inc. के मालिकाना हक वाली कंपनी नए पिक्सल स्मार्टफोन (Pixel Smartphone) पर काम कर रही है। गूगल पिक्सल 8ए की नई डमी यूनिट की तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से अगले किफायती Pixel 8a फोन की डिजाइन से जुड़ी जानकारी मिलती है।
Gogle Pixel 8a की डमी यूनिट इमेजेज को LinkedIn पर No Name और xleaks7 नाम के टिप्स्टर ने शेयर किया। इन टिप्स्टर ने आने वाली डिवाइस के फ्रंट, बैक और किनारों को दिखाने वाली चार फोटोज शेयर की हैं।
डमी यूनिट्स को देखें तो पिक्सल 8ए स्मार्टफोन में पिछले Pixel 7a की तुलना में ज्यादा घुमावदार डिजाइन मिलेगी। टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि डिवाइस पहले से ज्यादा स्लिम होगी। हालांकि, फोन में पिछले पिक्सल 7ए से ज्यादा लंबा होगा और इसका डाइमेंशन 153.44 x 72.74 x 8.94mm होगा।
लीक फोटोज को देखने से पता चलता है कि डिवाइस की डमी यूनिट में पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में थोड़े मोटे बेज़ल दिए जाएंगे। रियर पर पिक्सल सीरीज का सिग्नेचर कैमरा बार देखा जा सकता है जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश मौजूद है।
लीक फोटोज को देखने से पता चलता है कि डिवाइस की डमी यूनिट में पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में थोड़े मोटे बेज़ल दिए जाएंगे। रियर पर पिक्सल सीरीज का सिग्नेचर कैमरा बार देखा जा सकता है जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश मौजूद है।
A-Series के पिछले स्मार्टफोन्स की तरह ही Google Pixel 8a को 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक गूगल की तरफ से रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। आने वाले महीनों में इस बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।