कतर में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों को सुनाई गई सजा के मामले में विदेश मंत्रालय की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में अपील दायर कर दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि दोहा में भारतीय दूतावास को सात नवंबर को भारतीय बंदियों से एक बार फिर ‘कांसुलर एक्सेस’ का अवसर मिला। हम उन्हें पूरा कानूनी और राजनयिक मदद संबंधी सहयोग प्रदान करते रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मामले में कतर के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे।।