छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान जारी है। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। इस बीच विवादों में आए राज्य के दुर्ग जिले के भिलाई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया, “बीजेपी गंदे वीडियो दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है।”
दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि देवेंद्र यादव ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया था। उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इस आरोप को झूठा बताया और कहा कि बीजेपी चरित्र हनन की राजनीति करती है। वे ऐसा बोलते हुए रोने लगे।
इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं वीडियो में नहीं हूं तो डरूं क्यों? ये क्या हो रहा है। पहले मुझे गुंडा मवाली कहा गया। फिर मेर नाम सट्टे सें जोड़ा गया। एक फर्जी एमएमएस लीक किया गया। मेरे सार्वजनिक जीवन के बाद आज व्यक्तिगत जीवन को भी तकलीफ में ला दिया है। मेरा भी परिवार है। आपको इस तरह के गंदे वीडियो के जरिए चुनाव जीतना है तो जीत लो। मेरे साथ गलत हो रहा है। झूठा वीडियो दिखा कर लोगों को बरगला रहे हो।”
उन्होंने कहा, “पांच सेकेंड का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मेरे चेहरे से मिलता-जुलता कोई चेहरा दिख रहा है, लेकिन वह मेरा नहीं है। यह सिर्फ बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आज के समय में ऐसे वीडियो बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है।
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान आरंभ होने के बाद मंगलवार को लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और उम्मीद जताई कि प्रदेश में न्याय युक्त शासन तथा लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरकरार रहेगा। उन्होंने मिजोरम के मतदाताओं से बदलाव के लिए मतदान करने का आह्वान किया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के लोगों से एक बार फिर कांग्रेस की भरोसे की सरकार रहने की अपील की। खरगे ने ‘एक्स’ पोस्ट किया, ‘‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ! आज छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का मतदान शुरु हो चुका है। हमारी हर मतदाता से, ख़ासतौर से पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील है कि वोट ज़रूर करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ में न्याय युक्त शासन रहेगा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बरक़रार रहेगा।’’ राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।’’