लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जहां एक तरफ सत्ताधारी दल ने कमर कस ली है वहीं इंडिया गठबंधन भी सक्रिय है। लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक ऐसा बयान सामने आया जिससे इंडिया गठबंधन में सबकुछ दुरुस्त ना होने का अंदाजा लगाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार ने कहा है कि फिलहाल गठबंधन पहले की तरह सक्रिय नहीं है और कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में व्यस्त है। उनका बयान ऐसे वक्त में आया है जब देश में पांच विधानसभा चुनावों की हलचल तेज हो गई है। नवंबर महीने की अलग-अलग तारीखों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इन चुनावों से देश के मूड का अंदाजा भी लगाया जाएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए फिलहाल कांग्रेस का पास वक्त नहीं है और वह पांच विधानसभा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त है। नीतीश कुमार के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा सकते हैं। इंडिया गठबंधन की आखिरी मीटिंग मुंबई में हुई थी, जहां सभी विपक्षी पार्टियों के नेता पहुंचे थे। सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच नीतीश कुमार के इस बयान से विपक्ष गठबंधन के बीच हलचल होना स्वाभाविक माना जा रहा है। विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारने को लेकर भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग देखी गई थी।
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान मोदी सरकार भी जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा इस देश का इतिहास बदलना चाहती है और उन्हें देश से किसी तरह का लगाव नहीं है।
नीतीश कुमार ने एक ओर कांग्रेस पर निशाना साधा वहीं दूसरी ओर एकजुटता के साथ चलने की बात भी कही। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे कम्युनिस्ट पार्टी के साथ बेहतर संबंध है और कम्युनिस्ट-सोशलिस्ट एक साथ मिलकर चलेंगे। नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को बनाने वाले प्रमुख लोगों में से माने जाते हैं।