भारत में शुरू हो चुका फेस्टिव सीजन धीरे-धीरे अपने पीक पर पहुंच रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए तमाम वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट की शुरुआत की है जिसमें नया नाम जुड़ा है Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) का जिसने अपनी टू व्हीलर रेंज की बिक्री बढ़ाने के लिए एक नए फेस्टिव ऑफर को जारी किया है जिसे होंडा सुपर सिक्स ऑफर्स (Honda Super 6 Offers) नाम दिया गया है।
होंडा की तरफ से जारी किए गए इस सुपर सिक्स ऑफर में कंपनी ग्राहकों को किसी भी टू व्हीलर की खरीद पर 6 ऑफर जारी कर रही है। जिसमें जीरो डाउन पेमेंट से लेकर 5000 तक का कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है।
Honda Super 6 Offers की कंप्लीट डिटेल
जीरो डाउन पेमेंट
जीरो डाउन पेमेंट ऑफर के जरिए ग्राहक किसी भी होंडा टू व्हीलर को बिना किसी डाउन पेमेंट को दिए खरीद सकेंगे।
आकर्षक ब्याज दर
होंडा की तरफ से इस सुपर 6 ऑफर में दूसरा ऑफर कम ब्याज दर का है जिसमें कंपनी किसी भी टू व्हीलर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने पर 6.99 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
नो कॉस्ट ईएमआई
तीसरा ऑफर नो कॉस्ट ईएमआई का है जिसमें ग्राहक बिना ब्याज वाली ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। (इस ऑफर का लाभ क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर मिलेगा)
नो हाइपोथिकेशन
फाइनेंस प्लान के जरिए किसी भी होंडा टू व्हीलर को खरीदने पर ग्राहक को हाइपोथिकेशन प्रोसेस से छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि नो चुकाने के बाद वाहन को अपने नाम करवाने के लिए ग्राहक को बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
आकर्षक कैशबैक
होंडा सुपर 6 ऑफर में पांचवा ऑफर कैशबैक का है जिसमें किसी भी टू व्हीलर की खरीद पर 5 हजार रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
100 पर 100
होंडा सुपर 6 में आखिरी ऑफर 100 पर 100 है जो सिर्फ हाल ही में लॉन्च हुई होंडा शाइन 100 पर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत होंडा शाइन खरीदने वाले ग्राहक को इस बाइक के लिए 100 प्रतिशत फाइनेंस मिलेगा इसके अलावा ग्राहक को कोई प्रोसेसिंग फीस, कोई एडवांस ईएमआई और किसी तरह का डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं भरना होगा।