CNG Cars की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा लाइनअप के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किए जा रहे हैं जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर्स तक का नाम शामिल है। सीएनजी कारों की मौजूदा लाइनअप में आज हम बात कर रहे हैं Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG के बारे में जो इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली कारों में से एक है।
अगर आप भी सीएनजी किट वाली कार तलाश रहे हैं जो आपके बजट में भी फिट हो सके,तो बतौर विकल्प यहां जान लीजिए Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG की कीमत, इंजन माइलेज के साथ इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जो बजट कम होने की स्थिति में आपका मददगार साबित हो सकता है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी इस कार का बेस मॉडल है जिसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 7,68,300 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 8,75,560 रुपये हो जाती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना सीएनजी को अगर कैश पेमेंट मोड में खरीदा जाता है तो इसके लिए आपके पास 8.75 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको 80 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है।
ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास इस कार को खरीदने के लिए 80 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम को आधार बनाकर बैंक 7,95,560 रुपये का लोन जारी कर सकता है, जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 80 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद अगले पांच साल (लोन चुकाने लिए लिए बैंक द्वारा तय की गई अवधि) तक हर महीने 16,825 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप Hyundai Grand i10 Nios Magna CNG को खरीदने का मन बनाते हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए।
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस मैग्ना को पावर देने के लिए इसमें 4 सिलेंडर वाला 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 67.72 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 95.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, इस कार की माइलेज 20.70 किलोमीटर प्रति किलो है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।