CBI Notice To Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए रावत देहरादून के पास जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। सीबीआई ने रावत को अस्पताल में ही 2016 के बहुचर्चित स्टिंग वीडियो मामले में शुक्रवार को नोटिस थमाया है। सीबीआई ने उनसे 7 नवंबर को अपनी आवाज का नमूना देने को कहा है। इस मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी नोटिस दिया गया।
सीबीआई के नोटिस पर तंज कसते हुए रावत ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था भी मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए जौलीग्रांट हॉस्पिटल आई, सीबीआई के मित्र आए और मुझे नोटिस दिया। मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा कि जिस दिन लोग मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछने के लिए अस्पताल आ रहे हैं, सीबीआई को लगा होगा कि मैं देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हूं, यही वजह है कि उन्होंने अस्पताल में नोटिस दिया।’
इस साल जून में, सीबीआई ने मामले की जांच के लिए रावत को इसी तरह का नोटिस जारी किया था। स्टिंग सीडी 26 मार्च, 2016 को जारी की गई थी और इसमें कथित तौर पर रावत को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान अपनी सरकार बचाने के लिए एक पत्रकार के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था।
18 मार्च 2016 को, जब विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित किया जा रहा था, तब नौ कांग्रेस विधायकों ने रावत के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। इसके चलते राष्ट्रपति शासन लागू होने से राज्य में लगभग दो महीने तक राजनीतिक अनिश्चितता बनी रही। इसके तुरंत बाद हरीश सिंह रावत और मदन बिष्ट के बीच एक और स्टिंग वीडियो सामने आया, जहां दोनों को राजनीतिक उथल-पुथल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते सुना गया।
सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की थी। दिल्ली से लौटते समय पुष्कर सिंह धामी जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल गए। बता दें, मंगलवार रात हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसा बाजपुर से लौटने के दौरान हुआ था। हरीश रावत शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सड़क दुर्घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि हरीश रावत के काफिले में शामिल स्टाफ को भी चोट आई है। रात करीब 12 बजे हरीश रावत की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी।