Bollywood Actresses Car Collection:हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड के नाम से जाना जाता है। ग्लैमर और लग्जरी बॉलीवुड के दो बड़े पहलू हैं। आमतौर पर अधिकतर मौकों पर एक्टर और एक्ट्रेस जहां लाइमलाइट में रहते हैं, वहीं इनकी आम जिंदगी में शामिल चीजें भी जानने को लोग आतुर रहते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं टॉप-बॉलीवुड एक्ट्रेसेज (Bollywood actresses)और उनके कार कलेक्शन में शामिल महंगी कारों के बारे में…
बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा के तौर पर मशहूर करीना कपूर खान अपनी लग्जीरियस लाइफ के लिए जानी जाती हैं। एक्टर सैफ अली खान से शादी करने वालीं करीना के पास कई सारी महंगी कारें हैं। उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट (2.19 करोड़ रुपये), Porsche Cayenne (1.26 करोड़ रुपये) और ऑडी Q7 (81 लाख रुपये) जैसी महंगी कारें हैं। हालांकि, उनके कार बेड़े में सबसे महंगी कार Mercedes Maybach S600(2.54 करोड़ रुपये) है।
बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपना जलवा दिखा रहीं प्रियंका चोपड़ा जोनस हिंदी सिनेमा के सबसे बड़ी हस्तियों में से एक हैं। ‘फैशन’ और ‘मैरिकॉम’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों में एक्टिंग कर चुकीं प्रियंका के पास 5.25 करोड़ रुपये वाली Rolls Royce Ghost कार है। इसमें 6.6 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है और इसका इंटीरियर रेड कलर का है।
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के पास Mercedes Benz S-Class, Porsche Cayenne, Mercedes Benz E-Class, Audi Q7, BMW 7 Series और BMW 5 Series जैसी कारें भी हैं। इन सभी कारों की ऑन-रोड कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं और पिछले 15 सालों से लगातार बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं। ‘पठान’ एक्ट्रेस के पास 2.50 करोड़ रुपये वाली Mercedes Maybach 500 है। इस कार में 4.7 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 453 bhp और 700Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इसके अलावा दीपिका के कार कलेक्शन में Mini Cooper S, Audi Q7 और Audi A8L जैसी कारें भी हैं।
‘राजी’ व ‘रॉकी और रानी’ स्टार के पास 1 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली Jaguar XJL है। इसके अलावा आलिया के पास 2 करोड़ से ज्यादा दाम वाली Mercedes S class भी उनके पास है। आलिया के कार कलेक्शन में 2 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली एक BMW भी है।
कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती के लिए बॉलीवुड में फेमस हैं। उनके पास 2.37 करोड़ रुपये वाली Land Rover Range Vogue LWB है। इस कार में 4.4 लीटर SD-V8 डीजल इंजन है। इसके अलावा उनके गैराज में Mercedes ML 350 और Audi Q7 जैसी कारें भी हैं। इन दोनों कार की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है।
कृति सैनन ने हाली में ‘मिमी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। Mercedes Maybach GLS की कीमत 2.63 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपये है। इस कार में 4.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 550bhp और 730Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
श्रद्धा कपूर हाल ही में महंगी लैम्बोर्गिनी कार खरीदने के लिए सुर्खियों में रही हैं। ‘आशिकी-2’ एक्ट्रेस ने हाल ही में दशहरा के मौके पर नई Lamborghini Huracan Tecnica कार खरीदी है जिसकी कीमत 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। Huracan Tecnica में 5.2 लीटर V10 इंजन दिया गया है जिससे 6,500rpm पर 565Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।
कियारा आडवाणी के पास महंगी कारों की लंबी लिस्ट है। इनमें 1.58 करोड़ रुपये वाली Audi A8L शामिल है। इसके अलावा कियारा के पास 77.90 लाख रुपये वाली BMW X5, 74.50 लाख रुपये वाली BMW 530D और 71.89 लाख रुपये वाली Mercedes Benz E220D जैसी आलीशान कारें भी हैं।