इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध और ज्यादा भीषण हो चुका है। एक तरफ इजरायल की तरफ से हमलें तेज होते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हमास अब डिफेंसिव मोड में आ गया है। लेकिन अभी भी हमास के पास इजरायल के कई बंधक है, इसी वजह से पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी परेशान चल रहे हैं। अब उन्हीं इजरायली बंधकों को लेकर बड़ा अपडेट मिल गया है।
असल में हमास का एक डेलिगेशन रूस गया था, वहां पर उसने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उस मुलाकात के बाद ईरान के विदेश मंत्री ने ही कहा कि हमास के पास जो भी इजरायल के बंधक हैं, उन्हें वो ईरान को सौंप देगा। इस बात पर जोर दिया गया कि हमास उन बंधकों को रिहा करने को तैयार हो गया है। ये मायने रखता है क्योंकि हाल ही में जब कुछ बंधंको को रिहा किया गया था, उन्होंने जो दर्द बयां किया, वो हैरान कर देने वाला था। जिस तरह की क्रूरता की गई, वो जान सभी दंग रह गए।
वैसे अभी के लिए हमास ने अपने अधिकारों पर स्टैंड नरम नहीं किया है। उसका साफ कहना है कि इजरायल जिस तरह से फिलिस्तीन के लोगों को निशाना बना रहा है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। उसकी तरफ से दो टूक कहा गया है कि इजरायल को वर्तमान स्थिति की जिम्मेदारी लेनी होगी और इन हमलों को तुरंत रोकना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक दो हफ्ते से ज्यादा लंबी हो चुकी इस जंग में हजारों लोगों की मौत हुई है।
ये मौतें कोई सिर्फ इजरायल या फिलिस्तीन में नहीं हुई है, बल्कि ये मौतें तो दोनों ही देशों में समान रूप से देखने को मिली है। अभी के लिए ना इजरायल शांत बैठने को तैयार दिख रहा है और ना ही हमास किसी तरह का समझौता करना चाहता है।
इस युद्ध की बात करें तो सात अक्टूबर को सबसे पहले हमास ने इजरायल के आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। कई लोगों का तो अपरहण भी किया गया था, इसमें सेना के जवान भी शामिल रहे। उस हमले के बाद ही इजरायल ने बदले की कसम खाई और देखते ही देखते एक भीषण युद्ध की शुरुआत हो गई। अभी इस युद्ध दोनों तरफ से काफी नुकसान हो चुका है, हजारों लोगों की मौत हुई है और स्थिति हर बीतते दिन के साथ और ज्यादा बिगड़ रही है।