Electric Scooters के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा तेजी से इस सेगमेंट में एंट्री की जा रही है जिसके चलते आज मार्केट में 50 से ज्यादा कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आज हम बात कर रहे हैं मोस्ट अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में मौजूद Thunderbolt EZ के बारे में जो कम कीमत में आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला ई-स्कूटर है।
अगर आप अपने बच्चों को स्कूल कॉलेज या ट्यूशन जाने या फिर घरेलू कामों के लिए मार्केट आने जाने के लिए एक सस्ता और लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं, तो मौजूदा विकल्पों में से आज जान लीजिए Thunderbolt EZ की कंप्लीट डिटेल, जो आपको अपने लिए एक सही विकल्प चुनने में मदद करेगी।
कंपनी ने थंडरबोल्ट ईजेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें 1.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस स्कटूर से 80 से 90 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉकर डुअल ट्यूब सस्पेंशन को लगाया है।
थंडरबोल्ट ईजेड में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डीआरएलएस, एंटी थेफ्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कंपनी ने इस थंडरबोल्ट ईजेड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 57,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है, जो ऑन रोड होने के बाद 61,406 रुपये हो जाती है।