इजरायल हमास के बीच संघर्ष जारी है। ताजा खबरों के मुताबिक इजरायल लगातार गाजा पर बम बरसा रहा है। इसके अलावा इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर भी हमला किया, ऐसा जमीनी हमले की आशंका के तहत किया गया है। फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट के मीडिया निदेशक ने मीडिया को बताया कि अल-कुद्स अस्पताल पर किसी भी वक्त बम गिराए जाने की संभावना है। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर इजरायल के लिए अपना समर्थन दोहराया है और देश से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने और नागरिकों की रक्षा करने का आह्वान किया है। वेस्ट बैंक के रामल्लाह शहर में 11 और लोगों को हिरासत में लिया गया है। 7 अक्तूबर को हमास के इजरायली इलाकों पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच इतिहास का सबसे बड़ा संघर्ष देखा गया है। इसमें लाखों लोग प्राभवित हुए हैं। इजारायली हमलों ने गाजा के एक हिस्से को पूरी तरह तबाह कर दिया है।
देश-दुनिया की खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के LIVE से जुड़िये
सोमवार तड़के इजरायल ने गाजा के खान यूनिस शहर पर हमला किया। गाजा के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक हवाई हमले के बाद कम से कम छह बच्चे मारे गए और एक महिला घायल हो गई है। अलजज़ीरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने कहा कि हमले के गाजा में बड़ी तादाद में लोग घायल हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेम ने कहा कि मानवीय सहायता के पहले दो काफिले कल गाजा पहुंचे हैं और अधिक सहायता मिलेगी। गाजा में राफा बार्डर खोले जाने के बाद लगातार सहायता पहुंचाई जा रही है।
अल जज़ीरा ने एक्स पर पोस्ट किए गए 15 मिनट के वीडियो में बड़ी संख्या में घायल नागरिकों को दिखाया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। रविवार रात इजरायली हमलों में घायल लोग लगातार अस्पतालों में पहुंचाए जा रहे हैं।