Delhi NCR Weather Update: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर पर इसका असर देखने को मिल रहा है। पारा लगातार सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। आईएमडी के अनुसार सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इससे दिल्ली-एनसीआर में तापमान में काफी गिरावट आएगी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इसका असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री था। सोमवार को चार डिग्री की गिरावट के साथ 30.5 डिग्री पर पहुंचा था। मंगलवार को चार डिग्री और गिरावट आई और अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया था। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। 22 अक्तूबर को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है। वहीं अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंडक बढ़ेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बर्फबारी के आसार हैं। वहीं लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश संभव है।
वायु गुणवत्ता में सोमवार रात शहर के हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से सुधार हुआ है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 (संतोषजनक श्रेणी) में था, वहीं बुधवार को यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का मानना है कि रविवार तक फिर हवा खराब श्रेणी में चली जाएगी। इस कारण वायु गुणवत्ता आयोग ने फिलहाल ग्रैप के पहले चरण को नहीं हटाया है।