Honor X9b 5G Launched: ऑनर ने नए Honor X9b 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। नई डिवाइस को सऊदी अरब और यूएई में कंपनी की वेबसाइट पर फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। नया ऑनर एक्स9बी 5जी कंपनी के ऑनर एक्स9ए का अपग्रेडेड वेरियंट है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…
Honor X9b में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K (1200×2652 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 429 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.8 प्रतिशत है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ऑनर एक्स9बी 5जी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13-बेस्ड MagicOS 7.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Honor X9b 5G में 5G सपोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5800mAh की बैटरी मिलती है जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बता दें कि अभी कंपनी ने इस फोन की कीमत व उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। इस बारे में आने वाले दिनों में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। डिवाइस सनराइज औरेंज, मिडनाइट ब्लैक और एमेरल्ड ग्रीन कलर में लॉन्च किया है।