इजरायल और हमास के बीय पिछले कई दिनों से विस्फोटक युद्ध जारी है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जमीन पर तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल जाने वाले हैं। ये दौरा उस समय होने जा रहा है जब बाइडेन की तरफ से खुले तौर पर इजरायल का समर्थन कर दिया गया है। उनकी तरफ से उन मुल्कों को भी चेतावनी दी गई है जो इस युद्ध में हमास का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सात अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने अचानक से इजरायल पर हमला कर दिया था। उस हमले में इजरायल के करीब 1300 लोग मारे गए थे। वो हमला एकदम अचानक से किया गया था, सैंकड़ों रॉकेट एक बार में दाग दिए गए थे। उस हमले के बाद ही इजरायल की सरकार ने हमास के खात्मे की कसम खाई थी और देखते ही देखते एक भीषण युद्ध की शुरुआत हो गई। इस समय इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर लगातार हमला किया जा रहा है।
संकल्प लिया गया है कि हर कीमत पर गाजा पर फिर अपना कब्जा जमाया जाएगा। हाल ही में इजरायल की सेना ने हमास के मुख्य कमांडर को भी मौत के घाट उतार दिया था। अब उस युद्ध के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल जाने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नेतनयाहू से भी होने वाली है। उस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।
वैसे हाल ही में गाजा में अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के जवाबी हमलों में अब तक कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक चौथाई बच्चे हैं और लगभग 10,000 घायल हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 1000 लोग लापता हैं। इस बीच भारत सरकार की तरफ से लगातार ऑपरेशन अजय भी चलाया जा रहा है, इजरायल में फंसे सभी भारतीयों को बाहर निकालने पर जोर है। अब तक चार विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स से लगभग 800 इंडियन को इजरायल-हमास युद्ध के बीच निकाला जा चुका है।