Oppo Find N3 Flip Launched: ओप्पो फाइंड एन 3 फ्लिप स्मार्टफोन आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। आज (12 अक्टूबर 2023) को भारत में आयोजित एक इवेंट में ओप्पो ने अपने लेटेस्ट फ्लिप फोन से पर्दा उठाया। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट दिया गया है। Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस, दिया गया है। फोन को बाजार में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Flip 5 और Motorola Razr 40 Ultra से टक्कर मिलेगी।
ओप्पो के इस लेटेस्ट फ्लिप-स्टाइल फोन में 6.8 इंच LTPO 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ColourOS 13.2 के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ओप्पो के इस फोन में वनप्लस का आइकॉनिक अलर्ट स्लाइट (Alert Slider) भी मिलता है। ओप्पो का कहना है कि फोन में 3 साल तक ऐंड्रॉयड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।
Oppo Find N3 Flip में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो Hasselblad ब्रैंडिंग के साथ आता है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी, 2x ज़ूम के साथ 32 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ओप्पो के नए फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि पिछले Oppo Find N2 Flip में भी यह बैटरी और चार्जिंग क्षमता दी गई है।
ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 94,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Find N3 Flip स्मार्टफोन को ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर, ओप्पो के ऑफलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी, मल्टीपल बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 12,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर कर रही है। फोन की बिक्री 22 अक्टूबर, शाम 6 बजे से शुरू होगी।