Google Pixel 8 Pro vs iPhone 15 Pro: Apple और Google टेक जगत के दो बड़े नाम हैं। सितंबर-अक्टूबर 2023 की बात करें तो ऐप्पल आईफोन और पिक्सल सीरीज स्मार्टफोन्स ने मार्केट में एंट्री की है। ऐप्पल और गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक-दूसरे को सीधी टक्कर देते हैं। इन फोन्स को Samsung galaxy S Series फोन्स से भी चुनौती मिलेगी। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के फोन्स आमतौर पर जनवरी और फरवरी में लॉन्च किए जाते हैं।
आईफोन 15 सीरीज में जहां iPhone15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max किए गए हैं। वहीं Pixel 8 सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro ने बाजार में दस्तक दी है। Google Pixel 8 Pro और iPhone 15 Pro दोन बड़े फ्लैगशिप फोन है। हम आपको बताएंगे पिक्सल 8 प्रो और आईफोन 15 प्रो की कीमत व फीचर्स में क्या फर्क है।
पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। और गूगल ने फोन में 7 साल तक OS अपग्रेड, सिक्यॉरिटी पैच और फीचर ड्रॉप्स मिलने का वादा किया है। वहीं Apple iPhone 15 Pro को लेटेस्ट iOS17 के साथ रिलीज किया गया है। आमतौर पर आईफोन में 5 साल तक बड़े iOS अपग्रेड रोल आउट किए जाते हैं।
पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच बड़ी Super Actua Display दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। जबकि आईफोन 15 में 6.1 इंच OLED स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।
गूगल पिक्सल 8 प्रो को बनाने में ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। जबकि ऐप्पल आईफोन 15 प्रो को टाइटेनियम फ्रेम के साथ बनाया गया है। iPhone 15 Pro में एक प्रोग्रामेबल बटन दिया गया है जबकि पिक्सल 8 प्रो में टेम्परेचर सेंसर मौजूद है। आईफोन 15 प्रो में कैमरा मॉड्यूल थोड़ा सा उभरा हुआ है जबकि पिक्सल 8 प्रो में स्मूथ लुक के लिए कैमरा बैंड का इस्तेमाल किया गया है।
आईफोन 15 प्रो में पावरफुल ऐप्पल A17 प्रो चिपसेट दिया गया है जो लेटेस्ट 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। यह प्रोसेसर काफी दमदार है और इसने बाजार में उपलब्ध दूसरे प्रोसेसर को बड़े मार्जिन से मात दी है। वहीं गूगल पिक्सल 8 प्रो में दिया गया प्रोसेसर भी कमतर नहीं है। यह कंपनी का तीसरा इन-हाउस Google Tensor G3 चिपसेट के साथ आता है।
पिक्सल 8 प्रो को भारत में 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किय गया है। जबकि iPhone 15 Pro Max को 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।
पिक्सल 8 प्रो में आईफोन 15 प्रो की तुलना में 4 जीबी ज्यादा रैम मिलती है। पिक्सल 8 प्रो में 12 जीबी रैम दी गई है। वहीं आईफोन 15 प्रो 8 जीबी रैम के साथ आता है।
चाहें ऐप्पल ‘Wonderlust’ इवेंट हो या Google का ‘MadeByGoogle’ इवेंट, दोनों में सबसे ज्यादा बात कैमरे पर ही की गई। दोनों टेक कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में एडवांस लेंस का इस्तेमला किया है। लेकिन Google Pixel 8 Pro में AI फीचर्स इंटिग्रेट करके गूगल ने खुद को बेहतर बनाने की कोशिश की है।
पिक्सल 8 प्रो और आईफोन 15 प्रो में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। पिक्सल 8 में प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 48 मेगापिक्सल 5x टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। जबकि आईफोन 15 प्रो में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलते हैं।
पिक्सल 8 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि iPhone 15 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,34,900 रुपये है। 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 15 प्रो को 1,44,900 रुपये में लिया जा सकता है। 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,64,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,84,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।