Samsung Galaxy F34 5G: सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी एफ34 5G का नया कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी एफ34 5जी ऑर्किड वॉयलेट (Orchid Violet) कलर वेरियंट को Flipkart Big Billion Days Sale में बेचा जाएगा। Samsung का यह फोन इससे पहले इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन कलर वेरियंट में उपलब्ध था। Samsung Galaxy F34 5G Orchid Violet कलर में 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए कलर वेरियंट के दाम और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
नया गैलेक्सी एफ34 5जी ऑर्किड वॉयलेट कलर ऑप्शन को ओरिजिनल कलर वेरियंट वाले दाम पर ही उपलब्ध कराया गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ34 5जी ऑर्किड वॉयलेट कलर वेरियंट की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन को Flipkart Big Billion Days Sale में उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की बिक्री सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर होगी।
गैलेक्सी एफ34 5जी में 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है।
सैमसंग के इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का दावा है कि हैंडसेट से सिंगल चार्ज में दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 स्किन के साथ आता है।
Samsung Galaxy F34 5G में एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MP4 GPU मिलता है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में OID और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्राव्इड सेकंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। रियर कैमरे से 30fps पर 4K में वीडियो शूट की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एफ34 5जी में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।