Happy Birthday Google: सर्च इंजन Google आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है। टेक दिग्गज ने इस खास मौके पर एक स्पेशल डूडल बनाया है। Google Inc. की शुरुआत यूं तो 4 सितंबर को हुई थी लेकिन कंपनी पिछले एक दशक से भी ज्यादा से 27 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती है। इस खास मौके पर गूगल के होमपेज पर एक खास डूडल बनाया गया है। गूगल के इस रंग-बिरंगे डूडल में क्या-कुछ है खास? देखिए और जानें गूगल से जुड़े कुछ किस्से..
गूगल के होमपेज पर दिख रहा Google Doodle ऐनिमेटेड है। और टेक कंपनी ने अंग्रेजी अक्षर के दोनों O की जगह 25 लिखा है। यानी आपको आज होमपेज पर Google की जगह G25gle लिखा हुआ दिखेगा। गूगल के इस डूडल पर क्लिक करने के बाद यूजर्स एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होते हैं जहां इस डूडल और गूगल से जुड़ी जानकारी मिलती है। इस ऐनिमेटड गूगल में Google को G25gle में बदलते हुए देखा जा सकता है।
-गूगल की शुरुआत एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी। लेकिन बाद में यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया।
25 years ago, Google Search launched from a garage in a California suburb. Today, we have offices and data centers on six continents, in over 200 cities. In honor of our 25th birthday tomorrow, take a world tour with us #Google25 ↓ https://t.co/lRCaDCJvg0
-सर्च इंजन के अलावा YouTube, Firebase, Fitbit, Google Nest, Google AI, More जैसे ऐप्स का मालिकाना हक भी गूगल के पास है।
-गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet Inc. है। इसका हेडक्वार्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में Mountain View में है।