आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है, तमाम पार्टियां अभी से ही प्रचार में लग चुकी है, इंडिया गठबंधन ने तो अब तक तीन बैठकें भी कर ली हैं। लेकिन सीट शेयरिंग और चेहरे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। उनकी तरफ से एक जनसभा में प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया गया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमसे आजकल कई लोग कह रहे हैं कि पीएम रेस में आ जाओ, प्रधानमंत्री बन जाओ। मैं तो बस इतना बताना चाहता हूं कि जिसको भी प्रधानमंत्री बनना है वो उत्तर प्रदेश आ जाए। अगर गुजरात से ही कोई पीएम बन रहा होता तो पीएम मोदी को यूपी नहीं आना पड़ता। अब अखिलेश यादव का ये बयान मायने रखता है। उन्होंने इशारों में ही कह दिया है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए एक क्वालिफिकेशन तो यूपी से कनेक्शन भी है।
अब ये बात तो जगजाहिर है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव एक बड़े नेता हैं। पूर्व सीएम हैं, सपा की कमान संभाल रखी है और यादव-मुस्लिम गठजोंड़ के सहारे कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उनका कहना है कि लोग उन्हें पीएम बनते देखना चाहते हैं, इसे जानकार दावेदारी के तौर पर भी देख रहे हैं। वैसे इंडिया गठबंधन ने अभी तक पीएम चेहरे को लेकर किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया है।
कांग्रेस जरूर राहुल गांधी को लगातार आगे करना का प्रयास कर रही है, लेकिन सभी दलों में उन्हें लेकर सहमति नहीं है। लालू प्रसाद यादव जरूर उनके लिए बैटिंग करते दिख रहे हैं, लेकिन कुछ दल अभी भी इस पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं। टीएमसी एक तरफ ममता बनर्जी के नाम को आगे कर रही है, तो बिहार से नीतीश के पक्ष में भी हवा बनाने का प्रयास चल रहा है। इस रेस में तो आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम भी जुड़ चुका है जिन्हें लेकर कई पार्टी नेता ही बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम भी जोड़ा जा सकता है जिन्होंने लोगों के सहारे पीएम दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।