IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा का नाम आपको याद है? शायद न हो… ये वहीं IAS अधिकारी हैं, जिनकी उनके पति IAS अधिकारी संजीव खिरवार के साथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते के साथ वॉक करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी। मामला सामने आने के बाद सरकार ने इस IAS कपल को क्रमश: अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख पोस्टिंग पर भेज दिया था।
अब रिंकू दुग्गा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। खबर है कि IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने कंप्लसरी रिटायरमेंट दे दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि सरकार ने यह फैसला रिंकू दुग्गा के करियर रिकॉर्ड को देखते हुए इस बारे में फैसला लिया है।
54 साल की IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा फिलहाल अरुणाचल प्रदेश में इंडिजिनियस अफेयर्स डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सिक्रेटरी के तौर पर तैनात थीं। पिछले साल रिंकू दुग्गा और उनके पति को त्यागराज स्टेडियम खाली करवा अपने कुत्ते के साथ वॉक करने से जुड़े मामले के सामने आने के बाद ट्रांसफर कर दिया गया था।
रिंकू दुग्गा के कंप्लसरी रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए एक सरकारी अधिकारी ने बताया, “हां, दुग्गा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उनके कंप्लसरी रिटायरमेंट के ऑर्डर जारी किए गए हैं।”
उ्नहोंने बताया कि IAS रिंकू दुग्गा को फंडामेंटल रूल्स (FR) 56 (j), केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत रिटायर किया गया है। सरकार को किसी भी सरकारी कर्मचारी को रिटायर करने का अधिकार है “अगर उसकी राय है कि ऐसा करना सार्वजनिक हित में है”। इंडियन एक्सप्रेस ने रिंकू दुग्गा से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए जब फोन कॉल और मैसेज किए तो उनका जवाब नहीं दिया गया।