iPhone 15 Best Prices in india: आईफोन 15 सीरीज की बिक्री पिछले हफ्ते (22 सितंबर 2023) से भारत में शुरू हो गई है। लेटेस्ट iPhone 15 के बेस वेरियंट की कीमत देश में 79,900 रुपये से शुरू होती है। जबकि प्रीमियम iPhone 15 Pro को 134,900 रुपये के शुरुआती दाम पर देश में उपलब्ध कराया गया है। खास बात है कि ऊंची कीमत के बावजूद आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो की डिमांड काफी ज्यादा है और ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक महीने से कम में ही 1 महीने से ज्यादा की वेटिंग पहुंच गई है।
अगर आप नए iPhone 15 को खरीदने की सोच रहे हैं और बेस्ट डील व प्राइस चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको कहां बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा…
अगर आप मुंबई या दिल्ली में रहते हैं तो नए आईफोन को खरीदने के लिए ऐप्पल के ऑफिशियल स्टोर बेस्ट हैं। HDFC कार्ड यूजर्स यहां नए आईफोन खरीदने पर 6000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने पुराने आईफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। यूजर्स सारी ऑफिशियल एक्सेसरीज को भी ऐप्पल स्टोर से ही ले सकते हैं। आप चाहें तो ऐप्पल की वेबसाइट से आईफोन ऑर्डर कर लें और फिर स्टोर पर जाकर पिक कर लें। यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन आप दोनों शॉपिंग एक्सपीरियंस एक साथ कर सकते हैं। ऐप्पल स्टोर पर ग्राहक Apple Care+ इंश्योरेंस भी ले सकते हैं।
आईफोन 15 खरीदने के लिए ऐमजॉन इंडिया एक शानदार प्लेटफॉर्म है। प्राइम यूजर्स सिर्फ 24 घंटे में आईफोन 15 की डिलीवरी पा सकते हैं। इसके अलावा आईफोन और ऐंड्रॉयड डिवाइस के बदले एक्सचेंज ऑफर के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात है कि फिलहाल iPhone 15 मॉडल्स ऐमजॉन इंडिया पर आउट ऑफ स्टॉक हैं।
फ्लिपकार्ट पर नई आईफोन 15 सीरीज को बढ़िया डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऐमजॉन की तरह ही फ्लिपकार्ट पर भी अतिरिक्त बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। खास बात है कि फ्लिपकार्ट से आईफोन खरीदने पर ग्राहक कम से कम 300 SuperCoins कमा सकते हैं। जिन्हें फ्लिपकार्ट से दूसरे ऑर्डर के दौरान रिडीम किया जा सकता है।
ब्लिंकिट (Blinkit)
ब्लिंकिट से आईफोन 15 डिलीवरी की सुविधा फिलहा मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे चुनिंदा शहरों में मिल रही है। ब्लिंकिट का दावा है कि ब्रैंड-न्यू आईफोन 15 को 10 मिनट में डिलीवर करने का है। खास बात है कि अगर आप सोचने के साथ ही आईफोन 15 सीरीज को अपने हाथों में चाहतें हैं तो यह बेस्ट तरीका है। प्रीमियम ऑथराइज्ड रीसेलर Unicorn के साथ साझेदारी में एचडीएफसी बैंक डिस्काउंट के जरिए आईफोन 15 की खरीद पर डिस्काउंट पाया जा सकता है।
देश में ऐप्पल के ऑथराज्ड रीसेलर्स से भी नए आईफोन 15 को खरीदा जा सकता है। इनमें Unicorn, Imagine, IndiaStore, Vijay Sales, Reliance Digital, Tata Croma जैसे स्टोर्स शामिल हैं।