Vivo Y17s Launched: वीवो ने सिंगापुर में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y17s को वीवो सिंगापुर की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से हैंडसेट के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। वीवो वाई17एस कंपनी के Vivo Y15s का अपग्रेड वेरियंट है। नए Vivo Smartphone में 50MP रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें हैंडसेट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
वीवो वाई17एस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 199 SGD (करीब 12,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
वीवो का यह स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लीडिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो वाई17एस स्मार्टफोन में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन (1612 × 720 पिक्सल) है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। वीवो के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 MP2 GPU दिया गया है।
वीवो के इस फोन में 6GB रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए Vivo Y17s में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y17s स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वॉटरड्रॉप नॉच में मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y17s में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज़, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ग्लोनास, FM, OTG जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल गायरोस्कोप मोटर मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.74 × 75.43 × 8.09 mm और वज़न 186 ग्राम है। स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन में प्लास्टिक रियर पैनल मिलता है और सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
गौर करने वाली बात है कि वीवो भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन- Vivo V29 5G और Vivo V29 5G Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी Vivo T2 Pro 5G को भी लॉन्च करने वाली है। वीवो टी2 प्रो को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।