Today Latest News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां दोनों राज्यों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।पीएम मोदी आज सुबह करीब 11 बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचेंगे और 50,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मध्य प्रदेश की विकास परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायगढ़ पहुंचेंगे, जहां वह छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह रायगढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुद दी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद हो गए थे। जिसके बाद सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में थे, तभी उन्हें एक ठिकाने पर उनकी मौजूदगी की सूचना मिली।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सभी भारतीय भाषाएं और बोलियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं जिसे हमें एक साथ लेकर चलना है। हिंदी की किसी भी भारतीय भाषा से ना कभी स्पर्धा थी और ना कभी हो सकती है। हमारी सभी भाषाओं को सशक्त करने से ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। मुझे विश्वास है कि हिंदी सभी स्थानीय भाषाओं को सशक्त बनाने का काम करेगी।
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।पीएमओ के अनुसार, इंदौर में प्रधानमंत्री दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नये औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ दौरा, पढ़ें पूरी खबर
G-20 के बाद बीजेपी में जश्न, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=G0DxhQprx14