मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़ा खेल करते हुए मोहन यादव को अपना नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। उनकी ताजपोशी से सभी हैरान है, जिस नाम की चर्चा शुरुआत से कहीं नहीं हुई, उसी को पार्टी ने सबसे बड़ा पद दे दिया है। बड़ी बात ये है कि मोहन यादव भी पिछड़े समाज से आते हैं और संघ से उनकी नजदीकी शुरुआत से रही है। उनकी ताजपोशी ने बता दिया है कि एक बार फिर मोदी-शाह ने बड़ा खेल किया है। यहां जानिए मोहन यादव की ताजपोशी के कारण और बीजेपी की बड़ी रणनीति की जानकारी-
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को अपना मुख्यमंत्री बनाया। वे आदिवासी समाज से आते हैं, पिछड़े समुदाय के बड़े नेता हैं और साफ छवि भी रखते हैं। अब एमपी में भी ऐसा ही देखने को मिल गया है। पार्टी ने एक बार फिर पिछड़े चेहरे पर ही दांव चला है, ओबीसी समुदाय से आने वाले मोहन यादव की ताजपोशी की गई है। बीजेपी ने तय रणनीति के तहत दोनों ही राज्यों के लिए पिछड़े वर्ग से अपने नेता को चुना है। ये नहीं भूलना चाहिए देश की सियासत में ओबीसी वर्ग मायने रखता है।
देश में इस समय 45 फीसदी के करीब ओबीसी वोटर है, वहां भी हिंदी पट्टी राज्य उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत के करीब इस समाज की उपस्थिति है। बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 44 फीसदी ओबीसी वोट हासिल किया था, ऐसे में अब एक बार फिर 2024 के रण से पहले पार्टी बड़े स्तर पर ओबीसी पॉलिटिक्स खेल रही है। मोहन यादव की ताजपोशी भी उसी के तहत की गई है।