Huawei Enjoy P70 Launched: हुवावे ने चीन में अपनी Enjoy Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Huawei Enjoy P70 कंपनी का नया स्मार्टपोन है और यह हुवावे एन्जॉय पी60 का अपग्रेड वेरियंट है। नए एन्जॉय पी70 स्मार्टफोन के बारे में कंपनी काफी समय से लगातार स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शेयर कर रही है। Huawei के इस लेटेस्ट फोन में 6000mAh बैटरी और 256GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए एन्जॉय 60 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
हुवावे एन्जॉय पी70 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1199 RMB (करीब 14,000 रुपये) जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1399 RMB (करीब 16,350 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ब्रिलियंट ब्लैक, स्नोई व्हाइट और एमेरल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
कंपनी स्मार्टफोन पर डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। ग्राहक 100RMB (करीब 1200 रुपये) देकर इस डिवाइस को बुक कर सकते हैं।
हुवावे एन्जॉय पी70 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G51-MP4 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 6.75 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और यह वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है। हुवावे का यह फोन Harmony OS 4 पर चलता है।
हुवावे एन्जॉय पी70 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए हुवावे के इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी है। Huawei Enjoy P70 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5 वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Huawei Enjoy P70 का डाइमेंशन 168.3 x 77.7 x 8.93mm और वज़न 207 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में बिल्ट-इन WPS Office, स्क्रीन रिकॉर्डंग और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलते हैं।