तेलंगाना के हैदराबाद में बड़ा हादसा हुआ है। पिलाटस ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया और इसमें सवार 2 पायलटों की मौत हो गई है। एयरक्राफ्ट डंडीगल में वायुसेना अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान क्रैश होने पर इंडियन एयरफोर्स ने बयान जारी कर कहा, “हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके आईएल ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमें अफ़सोस है कि विमान में सवार दोनों पायलटों को काफी गहरी चोट आई और उनकी मौत हो गई।” हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी आम नागरिक को चोट नहीं आई। वहीं इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पायलटों की मौत पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर लिखा, “हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं। यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”