चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन कर चुनाव जीत लिया है। वहीं कांग्रेस ने तेलंगाना में दोबारा एंट्री मारी है। माना जा रहा है कि भले ही यह विधान सभा चुनाव था मगर बीजपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा है। तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के चर्चे विदेशी मीडिया में भी हो रहे हैं। विदेशी मीडिया इन नजीतों को 2024 के चुनाव से जोड़कर देख रही है। मीडिया का कहना है कि 2024 में बीजेपी मजबूत स्तिथी में रहेगी। इसके साथ ही मीडिया ने इन परिणामों को राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका बताया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर कहा है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना प्रभाव बढ़ा लिया है। इसके साथ ही कांग्रेस की हार पर कहा है कि यह पार्टी की बिगड़ती हालत का उदाहरण है। यह राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका है। ये नतीजे बीजेपी के लिए 2024 में फायदेमंद साबित होंगे।
NYT ने अपनी रिपोर्ट में राम मंदिर का जिक्र किया है। NYT ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन के जरिए पीएम मोदी बड़ा समर्थन जुटाने वाले हैं। दरअसल, 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है। ग्लोबल डेटा टीएस लोमबार्ड की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट शुमिता देवेश्वर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि राज्य के नतीजों को देखकर लगता है कि जनता तीसरी बार उन्हें अपना पीएम बनाने को तैयार है। हालांकि उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी की कमजोर प्रदर्शन विपक्ष को थोड़ा अवसर भले देता हो लेकिन नजीते यह इशारा कर रहे हैं कि पीएम तीसरी बार सत्ता में आने वाले हैं।
रॉयटर्स ने लिखा है कि एक दशक बाद भी पीएम मोदी लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। सर्वे बताते हैं कि वे अगले साल फिर चुनाव जीत सकते हैं। इस रिपोर्ट में विपक्षी गठबंधन में हुई अनबन का भी जिक्र है। वहीं AFP की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत ने लोकप्रिय नेता मोदी के रास्ते क्लीयर कर दिए हैं। AFP ने यह भी लिखा है कि नेहरू-गांधी के वंशज राहुल गांधी के लिए यह एक तरह से झटका है। मोदी पर सीधे दिए गए आक्रामक बयान और उसके प्रचार की अगुवाई करना उन पर ही भारी पड़ गया।