Most secure smartphones:ऐप्पल, सैमसंग, गूगल जैसे जाने-माने स्मार्टफोन ब्रैंड्स लगातार अपने स्मार्टफोन में बेहतर प्रोटेक्शन के लिए नए सिक्यॉरिटी फीचर्स एड कर रहे हैं। लेकिन एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स के बावजूद इन फोन को हैक करने से जुड़ी कई बार सामने आती रहती हैं। कई लोगों के लिए एक ऐसा हैंडसेट पहली प्राथमिकता होती है जिसकी सुरक्षा से कोई भी समझौता हनीं कर सके। अगर आपके लिए भी स्मार्टफोन चुनने के दौरान सिक्यॉरिटी फर्स्ट प्रायोरिटी होती है तो आपक रेगुलर ब्रैंड्स से हटना होगा। हम आपको बता रहे हैं दुनिया के सबसे सिक्यॉर स्मार्टफोन्स के बारे में जिनमें टॉप-लेवल सिक्यॉरिटी फीचर्स मिलते हैं।
कीमत: 999 डॉलर (करीब 83,294 रुपये)
Purism कंपनी का Librem 5 एक सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी-फर्स्ट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन PureOS पर चलता है जो Linux पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस डिवाइस में सारे सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर कंट्रोल यूजर को मिलते हैं ताकि कोई भी उन्हें ट्रैक ना कर सकें। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाले फिजिकल किल स्विचेज जिनसे ब्लूटूथ, वाई-फाई और सेल्युलर सिग्नल को डिसेबल किया जा सकता है। इस डिवाइस में कैमरा और माइक्रोफोन्स को डिसेबल करने के लिए भी स्विच दिए गए हैं।
दूसरे मॉर्डन स्मार्टफोन्स की तरह Purism Librem 5 में रिमूवेबल बैटरी दी गई है। बात करें बेसिक स्मार्टफोन फीचर्स की तो इस डिवाइस में बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में Neverball जैसे गेम भी खेले जा सकते हैं। इस फोन में Vivante GC7000Lite GPU मिलता है। हैंडसेट में 3GB रैम व 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कीमत: 899 डॉलर (करीब 74,957 रुपये)
Sirin Labs Finney U1 एक सिक्यॉर स्मार्टफोन है जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इस फोन को दुनिया का पहला साइबर-प्रोटेक्टेड ब्लॉकचेन-इनेबल्ड स्मार्टफोन कहा जाता है। यह स्मार्टफोन रियल-टाइम एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के साथ कॉल, मैसेज और ईमेल सपोर्ट करता है।
डिवाइस Finney App लॉक के साथ आता है जिसके साथ यूजर्स अपने फोन में स्टोर कॉन्टेन्ट को सिक्यॉर कर सकते हैं। इस फोन में एक एम्बेडेड कोल्ड स्टोरेज वॉलेट दिया गया है जिसे सिर्फ एक 2 इंच मल्टी-टच सेफ स्क्रीन से एक्सेस किया जा सकता है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
कीमत: 1729 डॉलर(करीब Rs 1,44,162 रुपये)
यह स्मार्टफोन ‘New standard for ultra-secure mobile communications’ टैगलाइन के साथ आता है। यह फोन एडवांस्ड सक्यॉरिटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को हाई सिक्यॉरिटी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोफेशनल्स द्वारा डिजाइन और बिल्ट किया गया है। इस फोन में एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन ऑफर किया जाता है और किसी तरह के हार्डवेयर मैनुपुलेशन व डेटा चोरी को रोकने के लिए इसमें टैम्पर-प्रूफ टेक्नोलॉजी दी गई है।
इस डिवाइस में वायरलेस कनेक्शन के लिए हार्डवेयर-बेस्ड प्राइवेसी मोड हैं। और इसमें Bittium Secure Call टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल इनेबल होती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 और नए ओएस वर्जन पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है।
कीमत: 1,100 डॉलर (करीब 91,717 रुपये)
Katim R01 एक अल्ट्रा-सिक्यॉर फोन है जो रग्ड बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आता है। इस डिवाइस में एक सिक्यॉर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह एक टैम्पर-प्रूफ स्मार्टफोन है जो MIL-STD 810G मिलिट्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में सारा डेटा डिवाइस में टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन के लिए एक सिक्यॉर इन्वायरनमेंट में स्टोर हो जाता है। इसमें पासकोड और फिंगरप्रिंट भी शामिल हैं। इस डिवाइस में मैलवेयर और डेटा थेफ्ट से प्रोटेक्शन के लिए मिलने वाला यूएसबी इंटरफेस भी सिक्यॉर है।
डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.56 इंच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन में Katim OS दिया गया है जो Hardened Android पर बेस्ड है। फोन में एक्स्टर्नल बॉडी रग्ड है और यह फोन LTE नेटवर्क सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में Shield मोड इनेबल करने के लिए एक अलग बटन दिया गया है जो वायरलेस नेटवर्क, माइक्रोफोन और स्मार्टफोन में दिए गए कैमरा को डिसेबल किया जा सकता है।