Meizu 21 launched: मेज़ू ने चीन में आयोजित 2023 Autumn Unbounded Ecological Conference में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। मेज़ू 21 कंपनी का नया फोन है और इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। Meizu 21 स्मार्टफोन में 200MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और 4800mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। जानिए नए मेज़ू स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
मेज़ू 21 स्मार्टफोन को फ्लैट फ्रेम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में सैमसंग गैलेक्सी S Series और iPhones की झलक देखने को मिलती है। मेज़ू के इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। Meizu 21 स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm और वज़न 198 ग्राम है। हैंडसेट में बैक पैनल पर RGB LED रिंग लाइट दी गई है।
Meizu 21 डिवाइस में 6.55 इंच फ्लैट OLED फुलएचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल मिलता है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1800 निट्स है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
मेज़ू के इस फोन में OIS के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग S5KHP3 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल Samsung S5K3L6 सैमसंग अल्ट्रावाइड यूनिट भी है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल सैमसंग S5K5E9 डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Meizu 21 में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Flyme 10.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-सिम, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GNSS और NFC जैसे कनेक्टिवटी फीचर्स मिलते हैं।
मेज़ू 21 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 40,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,699 युआन (करीब 43,500 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन (करीब 47,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
मेज़ू के इस हैंडसेट को ब्लैक, पर्पल, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। यह फोन प्री-ऑर्र के लिए उपलब्ध है और 5 दिसंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी।