साल 2024 से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन पांच राज्यों में से चार- एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो चुकी है जबकि तेलंगाना में आज मतदान हो रहा है। तेलंगाना में शाम पांच बजे तक वोटिंग होनी है। तेलंगाना में वोटिंग खत्म होने के बाद शाम साढ़े पांच बजे इन सभी राज्यों के एग्जिट पोल्स जारी किए जाएंगे। चुनाव से पहले विभिन्न चैनल्स और मीडिया संस्थानों ने इन राज्यों के लिए अपने-अपने ओपिनियन पोल जारी किए थे। आज जारी होने वाले एग्जिट पोल बताएंगे कि मतदान से पहले और मतदान वाले दिन तक जनता की राय में कितना अंतर आया। इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Assembly Elections 2023 Exit Polls Live Updates in Hindi: 5 राज्यों के एग्जिट पोल्स के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
साल 2018 में मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में MNF ने जीत हासिल कर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था। 2018 में MNF को राज्य की 40 विधानसभा सीटों में 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में ZPM को 8 और कांग्रेस पार्टी को 5 सीटें मिली थीं।
साल 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी। 2018 में कांग्रेस को राज्य में 64 सीटों पर जीती मिली थी जबकि बीजेपी को 18 सीटें नसीब हुईं। चुनाव के बाद राज्य की कमान कांग्रेस पार्टी के नेता भूपेश बघेल ने संभाली।
साल 2018 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआऱएस ने 88 सीटों पर कब्जा किया था। यह लगातार दूसरा विधानसभा चुनाव था, जब टीआऱएस ने जीत की। इस बार टीआरएस BRS नाम के साथ चुनाव मैदान में है। 2018 में कांग्रेस पार्टी को 21 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी को 1 सीट हासिल हुई। राज्य में ओवैसी की पार्टी को 7 सीटों पर जीत मिली थी।
मध्य प्रदेश में इस समय बीजेपी की सरकार है लेकिन साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी। एमपी में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था लेकिन अन्य दलों की मदद से उसने सरकार बनाई थी। 2018 में एमपी में कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें नसीब हुईं थीं। हालांकि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों की बगावत के चलते एमपी में कमलनाथ सरकार गिर गई और एकबार फिर राज्य की कमान शिवराज ने संभाली।
साल 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को 100 सीटों पर जीत मिली थी। दूसरे नंबर बीजेपी थी। बीजेपी को 73 सीटें नसीब हुईं थी। 2018 में राजस्थान में रालोद को 1, बसपा को 6, आजाद उम्मीदवारों को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
अगर चुनाव के संबंध में बात करें तो एग्जिट पोल चुनाव परिणाम का अनुमान जताते हैं। यह कुछ वोटर्स से बातचीत के बाद तैयार किए जाते हैं। कई बार एग्जिट पोल्स के अनुमान गलत भी साबित हुए हैं।
Assembly Elections 2023 Exit Polls Live Updates in Hindi: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस, एमपी में बीजेपी, तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में MNF सरकार चला रही है। आज घोषित होने वाले एग्जिट पोल राज्य में अगली सरकार का अनुमान बताएंगे। यह अनुमान कई बार गलत भी साबित होते हैं। इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।