Kia Motors ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी अब किआ सोनेट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी सोनेट फेसलिफ्ट को दिसंबर 2023 में अनवील कर सकती है, जिसकी कीमतों का खुलासा 2024 में किया जाएगा। किआ सोनेट को कंपनी ने भारत में अगस्त 2020 लॉन्च किया था जिसके बाद से अब तक की यात्रा में यह पहला और बड़ा अपडेट इस एसयूवी को मिलने जा रहा है। यहां जान लीजिए कि 2024 Ka Sonet से क्या उम्मीद की जा सकती है।
सोनेट फेसलिफ्ट में फ्रंट फेसिया से शुरू होने वाले बाहरी हिस्सों में बदलाव किया जाएगा, जिसमें दोबारा ग्रिल किया गया, नया हेडलाइट लेआउट और फिर से डिजाइन किए गए डे-टाइम रनिंग लाइट और फॉग लैंप होंगे। जैसा कि अपेक्षित था, 2024 सोनेट में नए अलॉय व्हील, नए प्लास्टिक बॉडी पैनल, कनेक्टेड एलईडी रियर लैंप और एक नए डिजाइन वाले टेलगेट का एक सेट होगा।
2024 सोनेट के केबिन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के आधार पर इसमें नया अपहोल्स्ट्री कलर कॉम्बिनेशन, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। सॉनेट को अपडेटेड स्विच, कंट्रोल पैनल और डैशबोर्ड डिज़ाइन मिलेगा।
सोनेट में मौजूदा मॉडल के मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन बरकरार रहेंगे। एंट्री-लेवल वेरिएंट 82bhp और 115Nm के साथ 1.2-लीटर NA पेट्रोल द्वारा संचालित होगा और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। फिर 118bhp और 172Nm के आउटपुट के साथ 1-लीटर टर्बो और दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं – एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और एक 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल है।
इसके अलावा सॉनेट 250Nm के साथ 114bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश करना जारी रखेगा और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प पेश करेगा।
किसी भी किआ व्हीकल की तरह, सोनेट सेफ्टी फीचर्स से भरपूर होगी और 2024 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 6 एयरबैग आने की उम्मीद है, जबकि टॉप ट्रिम्स हुंडई वेन्यू की तरह ADAS सूट की पेशकश कर सकते हैं।
सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट एक भीड़भाड़ वाला सेगमेंट है जिसमें सोनेट अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले व्हीकल जैसे टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, महिन्द्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट के साथ मुकाबला करेगी।