Google To Stop chrome, Calendar on these devices: नए OS रिलीज के बाद भी गूगल पुराने ऐंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले फोन के लिए सालों तक सपोर्ट बरकरार रखता है। हालांकि, पुराने ऐंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाली डिवाइसेज के लिए सपोर्ट देना डिवेलपर्स के लिए टाइम-कंज्यूमिंग और महंगा पड़ता है। क्योंकि कई सारे फोन में नए ऐप्स चलाने के लिए प्रोसेसिंग पावर की कमी हो जाती है।
Assemble Debug के लेटेस्ट ब्लॉग के मुताबिक, अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो पॉप्युलर गूगल ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि टेक दिग्गज Android Nougat 7.1 पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए Gogole Calendar और Chrome का सपोर्ट खत्म कर रहा है।
अगर आप भी ऐंड्रॉयड नूगा 7.1 यानी साल साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Chrome v119 आखिरी कंपैटिबल वर्जन होगा। गूगल अब Chrome V120 के साथ पॉप्युलर वेब ब्राउजर के लिए इन डिवाइसेज में सपोर्ट खत्म कर रहा है।
Google Calendar की बात करें तो ब्लॉग पर दी गई जानकारी के मुताबिक, गूगल ने ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर ‘UnsupportedOperatingSystem__enabled’ फ्लैग एड कर दिया है। इनेबल होने पर यह फ्लैग एक पॉप-अप मैसेज दिखाएगा जो यूजर्स से Android Oreo 8.0 या इसके ऊपर के वर्जन पर अपडेट होने को कहेगा बशर्ते वह ऐप चलाना चाहते हों।
गूगल ने आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि Android 7.1 पर चलने वाले फोन के लिए Calendar सपोर्ट कब खत्म होगा। बता दें कि डिवेलपर्स के लिए पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट जारी रखना महंगा सबित हो सकता है और खासतौर पर तब, जबकि बहुत थोड़े यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर रहे हों।
इससे पहले Google ने Android Studio पर अपने ऐंड्रॉयड वर्जन डिस्ट्रीब्यूशन स्टेस्टिक्स को अपडेट किया था। इससे खुलासा हुआ था कि ऐंड्रॉयड Nougat 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम, कुल ऐंड्रॉयड डिवाइस में से करीब 3 प्रतिशत पर ही चल रहा है।
अगर आप भी क्रोम और कैलेंडर जैसे जरूरी गूगल ऐप्स को Android Nougat 7.1 डिवाइसेज पर चलाते रहना चाहते हैं तो आपको इन ऐप के पुराने वर्जन को ही इस्तेमाल करते रहना होगा। हालांकि, हमारी सलाह है कि ऐप्स के पुराने वर्जन को इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है और इससे आपके फोन के डेटा की चोरी तक हो सकती है।