फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के लिए इस साल जून में पाकिस्तान गई राजस्थान की 34 वर्षीय अंजू जल्द ही भारत आने वाली है। उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने कहा है कि अंजू का वीजा की रुकावट दूर हो गई है और वह अगले कुछ दिनों में अपने बच्चों से मिलने भारत जाएगी। अभी अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक दूरदराज के ऊपरी दीर जिले में रह रही है। नसरुल्लाह ने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह खुद अंजू को वाघा बार्डर तक छोड़ने जाएंगे। उन्होंने भारतीय पुलिस से अंजू की सुरक्षा करने की मांग की।
हालांकि कहा जा रहा है कि अंजू इसी हफ्ते भारत लौट आएगी, लेकिन लोगों को उनकी बातों पर भरोसा करना मुश्किल है। वह इसके पहले भी कई बार वापस आने का दावा कर चुकी है। अगस्त में पाकिस्तान ने अंजू का वीज़ा एक साल के लिए बढ़ा दिया था। अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने वहां अपना धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपना लिया और नसरुल्लाह से निकाह के बाद नाम भी बदलकर फातिमा कर लिया था।
इसके पहले अक्टूबर में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अंजू के लौटने में देरी के लिए वीजा एनओसी को वजह बताते हुए कहा, “हम इस्लामाबाद में आंतरिक मंत्रालय से एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसके लिए हमने पहले ही आवेदन कर दिया है। एनओसी प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और इसे पूरा होने में समय लगता है।”
नसरुल्लाह ने कहा है कि वह भारत सिर्फ अपने बच्चों से मिलने जाएगी। उसके बाद वह वापस पाकिस्तान लौट जाएगी। उन्होंने दावा किया कि वह निश्चित रूप से वापस आएंगी क्योंकि पाकिस्तान अब उनका घर है। अंजू की पहली शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद से हुई थी। उन दोनों से उनकी 15 साल की एक बेटी और 6 साल का एक बेटा है।
पिछले महीने, नसरुल्ला ने कहा था कि अंजू “मानसिक रूप से परेशान थी और अपने दो बच्चों को बुरी तरह याद कर रही थी।” 25 जुलाई को अंजू ने अपने 29 वर्षीय दोस्त नसरुल्लाह से शादी की थी, जिसका घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है। वे 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने।