Free Netflix Plan: Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। नए एयरटेल प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) की कीमत 1,499 रुपये है और इसमें पॉप्युलर OTT Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। खास बात है कि एयरटेल के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी नेटवर्क का फायदा मिलेगा।
खास बात है कि एयरटेल का यह पहला प्रीपेड प्लान है जिसमें Netflix का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले बंडल ऑफर के साथ आने वाले एयरटेल प्लान में Disney+Hotstar और Airtel Xtream का ही सब्सक्रिप्शन उपलब्ध था। एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और इसके कुल 375 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
एयरटेल के 1499 रुपये वाले नए एयरटेल प्लान में 3 जीबी 4G डेटा डेली ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की भी सुविधा मिलती है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। एयरटेल का यह प्लान Netflix के बेसिक प्लान के साथ आता है।
एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान की वैलिडिटी 3 महीने होगी। बता दें कि प्लान में ऑफर किए जाने वाले नेटफ्लिक्स के इस बेसिक प्लान को एक समय में एक ही डिवाइस पर लॉगइन किया जा सकता है। इस प्लान में कॉन्टेन्ट 720पिक्सल रेजॉलूशन पर स्ट्रीम होता है। हालांकि, यूजर्स किसी भी स्क्रीन यानी कंप्यूटर, टीवी, टैबलेट या स्मार्टफोन पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
1499 रुपये वाले इस नए एयरटेल प्लान में Airtel Hello Tunes का फ्री एक्सेस मिलता है।
एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान एयरटेल की वेबसाइट, Airtel Thanks ऐप के अलावा Google Pay, PhonePe, Paytm से रिचार्ज किया जा सकता है।
एयरटेल का नया 1499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान हाल ही में लॉन्च हुए Reliance Jio के प्लान को टकर देगा। बता दें कि जियो ने भी हाल ही में नेटफ्लिक्स के फ्री सब्सक्रिप्शन वाला नया प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। 1099 रुपये वाले जियो प्लान में नेटफ्लिक्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के अलावा 2 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जाता है। जबकि 1499 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेली डेटा और नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।
1499 रुपये वाले एयरटेल और जियो प्लान की तुलना करें तो दोनों में 3 जीबी डेली डेटा, नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान का सब्सक्रिप्शन और 84 दिन की वैलिडिटी जैसे फायदे मिलते हैं।